छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रही एक वाहन पर आईईडी (IED) हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार IED नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था. वहीं, इस आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हो गए हैं.
हमले की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इसे बहुत ही दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. लड़ाई अपने अंतिम चरण में, नक्सलियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी कि आज यानी 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किए गए थे. वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं.
अमित शाह ने ट्वीट कर हमले को बताया कायरतापूर्ण
दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.