Eksandeshlive Desk
पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आयता गांव के पास शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में रुंगटा स्टील कंपनी में कार्यरत असिस्टेंट सुपरवाइजर प्रदीप कुमार पूर्ति (35) की मौत हो गई। वे ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक भारी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, देर रात प्रदीप अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। आयता गांव के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उसी समय सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में प्रदीप को सिर पर गंभीर चोट लगी और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
कंपनी परिसर में भी शोक की लहर : स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक प्रदीप कुमार पूर्ति तांतनगर थाना क्षेत्र के कोकचो पंचायत अंतर्गत दारा गांव के रहने वाले थे। वे कई वर्षों से रुंगटा स्टील कंपनी में असिस्टेंट सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और रोजाना सुपलसाईं स्थित अपने आवास से मोटरसाइकिल की ओर से कंपनी तक आना-जाना करते थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल था। सहकर्मियों ने प्रदीप को मेहनती, मिलनसार और जिम्मेदार कर्मचारी बताया। कंपनी परिसर में भी उनकी असामयिक मृत्यु से शोक की लहर है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, शनिवार रात ही रुंगटा स्टील प्राइवेट लिमिटेड की एक स्टाफ बस कुजू गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
