मणिपुर हिंसा : चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती, अमित शाह खुद ले रहें जायजा

States

भारत का एक राज्य मणिपुर इस वक्त सुलग रहा है. हिंसा को सुलझाने के लिए सेना के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. राज्य के हालात कैसे हैं इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुछ इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं. वहीं, इंफाल और सीसीपुर  जैसे इलाकों में सेना हालात को सामान्य करने में लगी हुई है.

एक्शन में अमित शाह

बता दें कि मणिपुर के हालात पिछले तीन  दिनों से खराब हैं. ऐसे में सरकार ने बुधवार को ही राज्य में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी है. इसके अलावा अमित शाह भी पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अमित शाह ने मणिपुर से सटे राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक आईबी और राज्य के साथ-साथ केंद्र के संबंधित अधिकारियों के साथ दो वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग बैठकें कीं.

हेल्पलाइन नंबर जारी    

बता दें कि स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से  हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ताकि फंसे हुए लोगों को सहायता मिल सके और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

Control Room:   0370 2242511

FAX:                  0370 2242512

What’s App:        08794833041

E-Mail:           spcrkohima@gmail.com

NSDMA:        0370 2381122/2291123

क्यों हुई हिंसा पूरा मामला समझिए?

मणिपुर में लगभग 53 प्रतिशत आबादी गैर-आदिवासी मेइती समुदाय की है. उनके द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के खिलाफ चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान बीते बुधवार को हिंसा भड़क गई. जिसके बाद हिंसा ने विकराल रूप ले लिया.