Eksandeshlive Desk
रांची: सीएम चंपाई सोरेन ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन किया। इस संबंध में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजित कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन के साथ श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल एवं विभाग निदेशक राम निवास यादव , सैयद रियाज़ अहमद एवं विभिन्न सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग-झारखंड सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, इस कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के जोनल प्रमुख श्री अभिषेक कुमार ने कहा कि हम इस जीएससीसी योजना के माध्यम से छात्रों के करियर विकास में मदद करना चाहते हैं और यह छात्रों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है, इससे छात्रों को अपने जीवन को नया आकार देने में मदद मिलेगी। करियर और उन्हें करियर ग्रोथ में मदद मिलेगी ।
अभिषेक कुमार ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से छात्रों के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया गया ,जहां छात्र विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |