बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है.मंगलवार को नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.बता दें बिहार में शिक्षकों के 1.78 लाख पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.
इन कक्षाओं के लिए शिक्षकों की होगी नियुक्ति
नीतीश कैबिनेट ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए नई नियमावली के तहत नियुक्ति के लिए पदों की औपचारिक स्वीकृति दे दी गई है. बिहार कैबिनेट की बैठक में 1,78,026 पदों की स्वीकृति दी गई. इसमें पहली से पांचवीं तक के 85477, छठी से आठवीं तक के 1745, नवीं-दसवीं के लिए 33186 और 11वीं-12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है.
बताते चलें कि कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ और भी 18 प्रस्तावों पर सरकार ने मुहर लगा दी है. जिसके तहत पटना के बाद अब गया और मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में भी डीजल वाले तिपहिया वाहनों पर रोक का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त बिहार सरकार ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति योजना को अंगीकृत कर लिया है. इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹59,80,52,417 के व्यय की स्वीकृति दी है.