द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य का वरीय पदाधिकारी ले रहे जायजा

States

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा के दिए निर्देश पर मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत संचालित कार्यों को लेकर प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान हुए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य, फॉर्म 6, 7 एवं 8 कलेक्शन, ए एस डी वोटर्स, सुपर चेकिंग समेत अन्य कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही शत प्रतिशत सुपर चेकिंग कार्य एवं बीएलओ/सुपरवाइजर द्वारा किए गए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य की गहनता से समीक्षा की जा रही है। इस दौरान बीएलओ को फॉर्म 6, 7 एवं 8 के कलेक्शन को बढ़ाने को भी जा रहा है। वहीं 6 जनवरी 2023 से 27 जुलाई 2024 के बीच मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम की भी दोबारा से जांच करने को कहा जा रहा है। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 कार्य को लेकर बीएलओ को रजिस्टर अप टू डेट रखने को कहा जा रहा है। किसी भी प्रकार के मतदाता सूची से जुड़े कार्य लंबित न रखने का निर्देश दिया जा रहा है। जिससे जिले के शत प्रतिशत योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके।