Mustfa
मेसरा: कंबल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन लालगंज में किया गया. मुख्य अतिथि राज्य के पंचायती राज निदेशक निशा उरांव ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ही समाज को सुदृढ़ बनाता है. समस्याओं का समाधान हो या फिर ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का माध्यम पंचायत है. उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पहुंच रही है. सरकार के द्वारा आदिवासी,दलित,पीड़ित के विकास के लिए कठोर निर्णय लिए जा रहें है. इनके अलावे विशिष्ट अतिथि सदर डिएसपी प्रभात रंजन बरवार, जीप सदस्य संजय कुमार महतो, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा, सदर इंस्पेक्टर लक्ष्मी कांत, टाटिसिलवे थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, खेल गांव प्रभारी मनोज महतो, खटंगा मुखिया अनिल लिंडा ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पूर्व सैनिकों, गोल्ड मेडल विजेता अंतराष्ट्रीय फुटबॉल व पारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया. साथ ही जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इससे पूर्व आदिवासी नृत्य-गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. मुखिया अनिल लिंडा ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर अध्यक्ष रंजीत उरांव, लालकु तिर्की, शिवनारायण मुंडा, अमरीका प्रसाद साहू, राम पाल सिंह, संजीत सिंह, गुलाब सिंह मुंडा, चरण तिर्की व पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे.