Eksandeshlive Desk
रांची: जमीन म्यूटेशन के लिए घूस लेने के आरोपित रातू अंचल के सीओ प्रदीप कुमार को एसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया। उन्हें रांची सिविल कोर्ट स्थित एसीबी की विशेष न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रस्तुत किया गया। इसके बाद न्यायालय ने उन्हें और अन्य अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने गुरुवार को रातू अंचल कार्यालय में छापेमारी की थी। इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने रातू सीओ प्रदीप कुमार, हलका कर्मचारी सुनील सिंह और एक दलाल को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था। अंचल कार्यालय में छापेमारी के बाद एसीबी की टीम प्रदीप कुमार को लेकर उनके रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर एक आवास भी पहुंची और वहां भी छापेमारी की। इसमें करीब दो लाख रुपये से ज्यादा की कैश की बरामदगी हुई। बरामद पैसों को एसीबी ने जब्त कर लिया।
सीओ प्रदीप कुमार ने एक व्यक्ति से जमीन मामले में काम करने के लिए 25 हजार घूस मांगी थी। इसके बाद उसने इसकी शिकायत रांची एसीबी से की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान पाया गया कि एक दलाल के माध्यम से सीओ प्रदीप कुमार और हल्का कर्मचारी घूस लेने का काम कर रहे हैं, जिस जमीन का म्यूटेशन करने के एवज में घूस मांगी जा रही थी। वह रातू अंचल के पाली में स्थित है।